आज होगा दिल्ली कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, शर्मिष्ठा, अमृता और रागिनी होंगे चेहरे

दिल्ली चुनाव में करारी हार से उबरने की कोशिश में लगी कांग्रेस आज प्रदेश की नई टीम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस टीम में युवा चेहरों की भरमार होगी.

Advertisement
Ragini Nayak, Amrita Dhawan Ragini Nayak, Amrita Dhawan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

दिल्ली चुनाव में करारी हार से उबरने की कोशिश में लगी कांग्रेस आज प्रदेश की नई टीम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस टीम में युवा चेहरों की भरमार होगी. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टी से वापसी से ठीक पहले नई टीम का ऐलान किया जा रहा है. इसे राहुल की वापसी के बाद कांग्रेस को नया रंग और कलेवर देने की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पार्टी मुख्य प्रवक्ता बना सकती है. 49 साल की शर्मिष्ठा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव भी लड़ी थीं. नई टीम में रागिनी नायक, अमृता धवन, प्रेरणा सिंह और राहुल ढाका जैसे नाम भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जेडीयू छोड़ कांग्रेस में आए शोएब इकबाल के 25 वर्षीय बेटे और एमसीडी पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को भी इस टीम में जगह मिल सकती है.

गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 में से एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी थी. पार्टी ने अजय माकन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था.

नई टीम में हो सकते हैं ये चेहरे
1. शर्मिष्ठा मुखर्जी (49 साल)
2. अमृता धवन (29 साल)
3. रागिनी नायक (32 साल)
4. अभिषेक दत्त (35 साल)
5. आले मोहम्मद इकबाल (25 साल)
6. राहुल ढाका (29 साल)
7. अमन पवार (26 साल)
8. रिंकू जयंत (39 साल)
9. राजेश गोयल (45 साल)
10. चैतन्य सिंह (25 साल)
11. प्रेरणा सिंह (30 साल)
12. अनम हुसैन (25 साल)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement