कांग्रेस का आरोप, आवारा पशुओं को पकड़ने में एमसीडी नाकाम

दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इन आवारा पशुओं को पकड़ने की ज़िम्मेदारी जिस विभाग पर है अब उस पर भी उंगलियां उठ रही है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रवीश पाल सिंह / अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इन आवारा पशुओं को पकड़ने की ज़िम्मेदारी जिस विभाग पर है अब उस पर भी उंगलियां उठ रही है.

नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने आरोप लगाया है कि एमसीडी आवारा पशुओं पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है जिसकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और कई लोगों की जान आवारा पशुओं के कारण मुश्किल में पड़ चुकी है.

Advertisement

गोयल का आरोप है कि एमसीडी का चिकित्सा विभाग आवारा पशुओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है. गोयल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों और गलियों में घूमती गाय तो नजर आती ही हैं इसके साथ ही आवारा कुत्तों और बंदरों की वजह से भी लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. दरअसल मुकेश गोयल ने नॉर्थ एमसीडी में स्थाई समिति अध्यक्ष की तरफ से आवारा पशुओं का मामला बैठक में उठाने का हवाला देते हुए ये सभी आरोप लगाए. मुकेश गोयल ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि साल 2014-15 में उत्तरी दिल्ली में 6 हज़ार 746 आवारा कुत्ते, 3 हज़ार 428 आवारा गाय और 438 बंदर पकड़े गए थे , जबकि साल 2017-18 में 2 हज़ार 878 गाय और 84 बंदर ही पकड़े गए.  

Advertisement

गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल दर साल जब पशुओं की संख्या में इज़ाफा हो रहा है तो वहीं एमसीडी के आंकड़ों में गिरावट दिखाई दे रही है जो कि साफ दिखा रहा है कि एमसीडी आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है.

गोयल ने बीते वर्षों में एमसीडी की ओर से बनाई गई योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राजधानी को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए जो योजनाएं और नीति एमसीडी ने बनाए वो फाइलों में ही दबकर रह गई. मुकेश गोयल ने घोघा डेयरी का हवाला देते हुए कहा कि यहां सिर्फ 10 फीसदी लोग ही डेयरियां चला रहे हैं, जबकि 90 फीसदी लोग डेयरी के लिए आवंटित भूमि का इस्तेमाल दूसरी चीज़ों के लिए कर रहे हैं. इसके अलावा मुकेश गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कई इलाकों में अवैध रूप से डेयरियां चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement