दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सदस्य सचिव की नियुक्ति पर आपत्ति जाहिर की है. दिल्ली महिला आयोग ने इस नियुक्ति को असंवैधानिक करार देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर आरोप लगाया है कि सदस्य सचिव दिलराज कौर की नियुक्ति में एलजी कार्यालय के जरिये की गई जिसमें सरकार से कोई सलाह नहीं लिया गई. स्वाति मालिवाल के मुताबिक एलजी बार-बार दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियां थोप रहे हैं, स्वाति मालीवाल ने इस मसले पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर तुरंत हालातों सुधार की मांग की है.
दरअसल कुछ महीनों पहले ही एलजी कार्यालय ने महिला आयोग में अलका दीवान को सदस्य सचिव नियुक्त किया था. स्वाति के मुताबिक अलका दीवान की वजह से आयोग के कर्मचारियों को तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है.
केजरीवाल ने भी किया है विरोध
मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बिना सरकार से सलाह मशविरा किए इस तरह सदस्य सचिव की नियुक्ति को पूरी तरह से गैर कानूनी करार दिया है, क्योंकि चुनी हुई सरकार से सलाह के बाद ही इस तरह के महत्वपूर्ण पदों पर एलजी की ओर से नियुक्तियां की जा सकती है. यह लोकतंत्र की हत्या है और महिला आयोग की सक्रियता और महिला सुरक्षा पर हमला है. गौरतलब है कि हाल ही में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया था.
रोशनी ठोकने