छलका CM केजरीवाल का दर्द, बोले- नेफेड से नहीं हो रही प्याज की सप्लाई

नवरात्र के बाद प्याज और टमाटर दोनों के दाम कम न होने की वजह से सस्ती प्याज की डिमांड भी बढ़ गई है.इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्याज की खपत को लेकर बताया कि दिल्ली सरकार को प्याज की सप्लाई नहीं मिल रही है.

Advertisement
नवरात्र से पहले केजरीवाल ने किया था सस्ती प्याज बेचने का ऐलान नवरात्र से पहले केजरीवाल ने किया था सस्ती प्याज बेचने का ऐलान

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

  • प्याज पर अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान
  • तीन दिन से नहीं मिल रही प्याज की सप्लाई

दिल्ली की जनता को सस्ती प्याज मुहैया कराने के लिए केजरीवाल सरकार ने नवरात्र से पहले 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलो प्याज हर विधानसभा में बेचनी शुरू की थी. फिलहाल, नवरात्र के बाद प्याज और टमाटर दोनों के दाम कम न होने की वजह से सस्ती प्याज की मांग भी बढ़ गई है.

Advertisement
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्याज की खपत को लेकर बताया कि दिल्ली सरकार को प्याज की सप्लाई नहीं मिल रही है. दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के में प्याज के सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिक्कत ये आ रही है कि पिछले 3 दिन से राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) से हमें आगे सप्लाई नहीं मिल रही है. बता दें कि नेफेड (NAFED) एक सहकारी कृषि खरीद संस्था है, जो केंद्र सरकार की निगरानी में काम करती है.

हर वार्ड में सस्सी प्याज बेचने पहुंच रही वैन

हाल ही में दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने 'आजतक' खास बातचीत में कहा था कि नवरात्र के बाद प्याज और टमाटर की कीमतों से निपटने के लिए सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है. दिल्ली के हर वार्ड में प्याज की एक वैन पहुंचाई जाएंगी जो 23.90 रुपये प्रति किलो प्याज बेचेगी. अबतक हर विधानसभा में वैन भेजी जा रही थी.

Advertisement

जमाखोरी से निपटने के लिए टीम का गठन

केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने प्याज-टमाटर की जमाखोरी से निपटने के लिए टीम बनाने का दावा भी किया है. इमरान हुसैन ने कहा कि प्याज और टमाटर की जमाखोरी से निपटने के लिए अलग-अलग SDM के अधीन 33 टीम बनाई गई हैं. इस टीम में खाद्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं. यह टीम टमाटर की कोल्ड स्टोर में जमाखोरी पकड़ने के लिए छापेमारी का काम करेगी. गड़बड़ी पाए जाने पर कोल्ड स्टोर को सील किया जाएगा और आढ़ती का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.

प्याज लेने नासिक पहुंची टीम

साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों की एक टीम नासिक पहुंच गई है. नासिक में यह टीम प्याज की गुणवत्ता की जांच और दिल्ली के लिए प्याज रवाना करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement