दिल्ली में फिर छाया कच्छा गिरोह का आतंक

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कच्छा गिरोह का आतंक देखने को मिल रहा है. यह खूंखार गिरोह बाहरी दिल्ली में रहने वालों पर कहर बरपा रहा है. इस गिरोह ने दिल्ली वालों की नींद हराम कर दी है. लोग रात को सोने के बजाय पहरेदारी करने को मजबूर हैं.

Advertisement
कच्छा गैग ने बाहरी दिल्ली में दस्तक दे दी है कच्छा गैग ने बाहरी दिल्ली में दस्तक दे दी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कच्छा गिरोह का आतंक देखने को मिल रहा है. यह खूंखार गिरोह बाहरी दिल्ली में रहने वालों पर कहर बरपा रहा है. इस गिरोह ने दिल्ली वालों की नींद हराम कर दी है. लोग रात को सोने के बजाय पहरेदारी करने को मजबूर हैं.

बाहरी दिल्ली के तिगीपुर गांव में कच्छा गिरोह का आतंक इस कदर फैल चुका है कि लोग रात को सोने से डर रहे हैं. बीती रात हथियारों से लैस कच्छा गिरोह के बदमाशों गांव के एक घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में रखे गहने, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया. इस दौरान घरवालों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर रखा गया.

यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखा. फुटेज में साफ दिख रहा था कि किस तरह से बदमाश हथियार लहराते हुए घर में बेखौफ घूम रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.

जबकि पीड़ित परिवार और गांव वाले इस घटना से सहमे हुए हैं. पीड़ित मनोज का कहना है कि पिछले साल भी इसी तरह से इस गिरोह ने आतंक मचाया था. इस बार फिर से गिरोह वापस आ गया है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. पुलिस गांव में गश्त करने भी नहीं आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement