दोस्त ने की नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या

दिल्ली में एक लड़की से दोस्ती को लेकर नाराजगी के चलते एक छात्र ने अपने ही नाबालिग दोस्त की हत्या कर दी. मृतक छात्र अपने घर से लापता था. उसके परिवार ने इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई थी.

Advertisement
आरोपी ने आनंद को जंगल में ले जाकर ही उसकी हत्या की आरोपी ने आनंद को जंगल में ले जाकर ही उसकी हत्या की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

दिल्ली में एक लड़की से दोस्ती को लेकर नाराजगी के चलते एक छात्र ने अपने ही नाबालिग दोस्त की हत्या कर दी. मृतक छात्र अपने घर से लापता था. उसके परिवार ने इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई थी.

मामला दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके का है. बीते शनिवार को यहां के सुल्तानपुर एस्टेट में रहने वाला आनंद अपने घर से लापता हो गया था. 15 वर्षीय आनंद नौवीं कक्षा का छात्र था. रविवार को उसकी लाश पुलिस ने फतेहपुर बेरी के जंगल से बरामद की.

पुलिस को जांच में पता चला कि लापता होने से पहले आनंद दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने दोस्त रमेश (काल्पनिक नाम) के साथ था. इसी आधार पर जब पुलिस ने सख्ती के साथ रमेश से पूछताछ की तो मामला खुल गया. रमेश ने आनंद की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी रमेश अपने दोस्त आनंद की एक लड़की से दोस्ती को लेकर नाराज था, जिसे वह पसंद करता था. इसके चलते ही उसने गुस्से में आनंद की हत्या कर दी. और उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रमेश को सुधार गृह भेज दिया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement