दिल्ली बीजेपी ने MCD चुनाव के लिए औपचारिक बिगुल फूंका

दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में सोमवार को हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसको दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत भी माना जा रहा है. इस हवन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रभारी श्याम जाजू के अलावा सांसद उदित राज और दूसरे दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हुए.

Advertisement
हवन करते मनोज तिवारी और अन्य बीजेपी नेता हवन करते मनोज तिवारी और अन्य बीजेपी नेता

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में सोमवार को हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसको दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत भी माना जा रहा है. इस हवन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रभारी श्याम जाजू के अलावा सांसद उदित राज और दूसरे दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हुए. यहीं पर बीजेपी एमसीडी चुनाव के लिए वार रूम बनाएगी.

Advertisement

बीजेपी दिल्ली की तीनों नगर निगम में 10 साल से सत्ता में है और पार्टी इस बार अपने सभी मौजूदा पार्षदों के टिकट काटने का ऐलान भी कर चुकी है. इसके जरिए दिल्ली में बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने औपचारिक रूप से बिगुल फूंक दिया है, तो वहीं रविवार रात माथापच्ची के बाद बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन कर दिया है, लेकिन बड़ी बात यह कि इस बार केंद्रीय मंत्रियों को नगर निगम चुनाव का ज़िम्मा दिया गया है.

एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी कितनी संजीदा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार एमसीडी चुनाव को जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे, जहां वह दिल्ली बीजेपी के लिए चुनाव प्रबंधन से लेकर बीजेपी के हर रणनीति पर नजर रखेंगे और चुनाव में कैसे आगे बढ़ना है उसका खाका भी खींचेगे. बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है, जिसकी बैठक रविवार रात हुई थी. इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है, जिसमें 5 नेताओं को शामिल किया गया है.

Advertisement

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीता रमण को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान को उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को पूर्वी दिल्ली नगर निगम का प्रभार सौंपा गया है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे को इस पूरी समिति का ज़िम्मा दिया गया गया है.

उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली बंपर जीत से बीजेपी काफी उत्साहित है. साथ ही दिल्ली में बीजेपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए हर रणनीति पर फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement