बनिए दिल्ली के सबसे बड़े फ्लैशमॉब का हिस्सा, आज डांस फॉर काइंडनेस

यह इवेंट दयालुता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया. पिछले साल यह इवेंट दिल्ली के दो स्कूलों में आयोजित किया गया था. इसमें 1 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था.

Advertisement
डांस फॉर काइंडनेस डांस फॉर काइंडनेस

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

डांस फॉर काइंडनेस का वर्ल्ड इवेंट दिल्ली का तीसरा संस्करण रविवार को आयोजित होने जा रहा है. कनॉट प्लेस में होने वाले इस इवेंट में 150 डांसर्स और लगभग 500 स्कूली बच्चें और डांसर्स हिस्सा लेने जा रहे हैं.

यह इवेंट को पूरे विश्व में दयालुता और मैत्री को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया. पिछले साल यह इवेंट दिल्ली के दो स्कूलों में आयोजित किया गया था. इसमें 1 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था.

Advertisement

देश के 6 शहरों समेत यह इवेंट दुनियाभर के 100 से अधिक शहरों वर्ल्ड काइंडनेस डे पर आयोजित होता है. इस इवेंट के फ्रीज और फ्लेश मॉब में स्पेशल बच्चों और बाइकर्स क्लब के मेंबर्स भी भाग लेंगे. 'लाइफ वेस्ट इनसाइड' के इस इवेंट के दौरान एक्ट फॉर काइंडनेस कार्ड भी बांटे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement