दिल्ली चुनाव: सोनिया गांधी के घर 11 को बैठक, कैंडिडेट के नाम पर लगेगी मुहर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 11 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

  • दिल्ली में कांग्रेस की सबसे कठिन अग्निपरीक्षा
  • दिल्ली में 11 जनवरी के बाद आएगी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का औपचारिक ऐलान हो गया है. 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 11 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी.

Advertisement

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिनमें जीतने का दम होगा. सिफारिश और दबाव में पार्टी किसी पर दांव लगाने के मूड में नहीं है. ऐसे में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 11 जनवरी के बाद ही जारी  होने की संभावना है.

हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने अपने अधीन आने वाली 5-5 सीटों के लिए 3-3 संभावित नाम प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिए हैं. कांग्रेस ने अपने स्तर पर अलग से दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार के लिए सर्वे भी कराया है.

दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के बाद अनौपचारिक तौर पर मंजूरी दे दी है. अगले सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक के बाद पार्टी इस पर अंतिम निर्णय लेगी. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए भी काफी कम वक्त होगा. दिल्ली में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इस तरह से दिल्ली में कैडिडेट के पास महज 17 दिन ही प्रचार के लिए बचेंगे. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि जल्द से जल्द पहली सूची जारी कर दी जाए ताकि प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार को धार दे सकें.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement