दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने बोला हमला, जारी की AAP के 18 दावों की 'हकीकत'

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सियासी पार्टियों के बीच घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए 18 प्वांइट्स की एक लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने AAP के स्लोगन 'जो कहा, वो किया' को झूठा करार देते हुए एक लिस्ट निकाली है, 'जो कहा, वो नहीं किया'.

Advertisement
BJP BJP

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सियासी पार्टियों के बीच घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए 18 प्वांइट्स की एक लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने AAP के स्लोगन 'जो कहा, वो किया' को झूठा करार देते हुए एक लिस्ट निकाली है, 'जो कहा, वो नहीं किया'. सर्वे: दिल्ली में बनेगी BJP की सरकार

Advertisement

इस लिस्ट में दिल्ली बीजेपी ने 18 प्वाइंट्स में AAP के दावों की पोल खोली है. इसमें पहले AAP के दावों को लिखा गया है, फिर उसकी असलियत बताते हुए पोल खोली गई है...

1. वीआईपी कल्चर खत्म करेंगे
सच्चाई: वीआईपी नंबर के साथ-साथ लालबत्ती लगी हुई लग्जरी गाड़ी लिया. बड़ा बंगला लिया.

2. जनलोकपाल बिल पास करेंगे
सच्चाई: दिल्ली में पहले से ही लोकायुक्त कानून है, इसलिए नया कानून बनाने की बजाय उसी को मजबूत करने की जरूरत थी. सच्चाई यह है कि जनलोकपाल बिल को पास करने के लिए जान-बूझकर गलत रास्ता चुना गया, क्योंकि इसी बहाने सरकार गिराकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे.

3. स्वराज बिल पास करेंगे
सच्चाई: स्वराज बिल का ड्राफ्ट तैयार ही नहीं किया गया, इसीलिए विधायकों को पढ़ने के लिए स्वराज बिल नहीं दिया गया, पास करना तो दूर की बात है.

Advertisement

4. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे
सच्चाई: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए न तो विधानसभा में कोई प्रस्ताव लाया गया, न तो कोई दूसरा संवैधानिक रास्ता चुना गया.

5. बिजली कंपनियों का ऑडिट कराया जायेगा. बिजली का मीटर चेक किया जायेगा
सच्चाई: एक तरफ तो बिजली कंपनियों के ऑडिट का नाटक किया गया, जबकि आम जनता की जेब काटकर बिजली कंपनी को 400 करोड़ की सब्सिडी दी गई. एक भी बिजली का मीटर चेक नहीं किया गया.

6. 700 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा
सच्चाई: पानी देने से पहले पाइप लाइन बिछाना जरूरी होता है. सच्चाई यह है कि एक मीटर भी पाइप नहीं बिछाई गई.

7. अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा
सच्चाई: एक भी कॉलोनी को नियमित करने का काम शुरू नहीं हुआ.

8. झुग्गी-झोपड़ी वालों को पक्का मकान दिया जाएगा
सच्चाई: एक भी परिवार को पक्का मकान देने का काम शुरू नहीं हुआ.

9. ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाएगी
सच्चाई: एक भी कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया.

10. रेहड़ी-पटरी व्यापारियों के लिए बिजली-पानी-सड़क की व्यवस्था की जाएगी
सच्चाई: कुछ भी नहीं किया गया.

11. दिल्ली के सभी गावों में शहर की सुविधा प्रदान की जाएगी
सच्चाई: एक भी गांव में कार्य शुरू नहीं हुआ.

12. 500 नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे
सच्चाई: एक भी नया स्कूल नहीं खोला गया.

Advertisement

13. नए सरकारी हॉस्पिटल खोले जाएंगे
सच्चाई: एक भी सरकारी हॉस्पिटल नहीं खोला गया.

14. महिला सुरक्षा कमांडो बनाएंगे
सच्चाई: एक भी कमांडो की भर्ती नहीं की गई.

15. नए कोर्ट खोले जाएंगे और नए जजों की नियुक्ति की जाएगी
सच्चाई: न तो एक भी कोर्ट खोला गया और न ही एक भी जज की नियुक्ति की गयी.

16. 2 लाख पब्लिक टॉयलेट बनाए जाएंगे
सच्चाई: एक भी नयी टॉयलेट नहीं बनाई गई.

17. यमुना को साफ किया जाएगा
सच्चाई: यमुना को साफ करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया.

18. प्रत्येक विधानसभा में एक पब्लिक लाइब्रेरी और एक खेल का मैदान बनाया जाएगा
सच्चाई: न तो एक भी नई लाइब्रेरी बनाई गई, न ही एक भी नया खेल का मैदान बनाया गया.

दरअसल दिल्ली में हर जगह आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री नजर आ रही है और उसमें ये मुख्य तौर पर लिखा रहता है कि 'जो कहा, वो किया'. बीजेपी ने इसी बात पर हमला बोला है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक देखते हुए सभी दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. आम आदमी पार्टी पहले से सोशल मीडिया का चुनाव प्रचार में सहारा लेती रही है. पर अब बीजेपी ने AAP को उसी की भाषा और उसी के तरीके से चुनौती देना शुरू कर दिया है. बीजेपी आए दिन सोशल मीडिया के जरिए AAP पर हमला बोलती रहती है. उसी के तहत पार्टी ने अब फिर से हमला बोला है.

Advertisement

इससे पहले भी बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए 'केजरीवाल के 49 झूठ' के नाम से एक रिपोर्ट निकाली थी. तब इस लिस्ट पर AAP ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. पर इस बार AAP शांत है. पार्टी नेताओं ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.

बहरहाल वजह चाहे जो भी हो, एक बात तो साफ है कि इस बार दिल्ली का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के ही बीच होने वाला है. इन सबके बीच सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार बनना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement