Delhi Election 2020: BJP के लिए समर्थन जुटाने को प्रोफेशनल युवा आज दिल्ली में निकालेंगे रैली

दिल्ली में राजनीतिक समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी प्रोफेशनल युवाओं का सहारा लेने जा रही है. बीजेपी दिल्ली में गुरुवार को विजय संकल्प अभियान रैली 2020 करेगी, जिसमें हजारों युवा प्रोफेशनल मोटरसाइकिल के जरिए राजधानी में घूम-घूमकर पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी सांसद भी शामिल होंगे.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फोटो-फाइल) दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फोटो-फाइल)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

  • दिल्ली में बीजेपी के समर्थन में प्रोफेशन की रैली
  • केजरीवाल के खिलाफ मोटर साइकिल रैली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता की जंग फतह करने के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. दिल्ली में राजनीतिक समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी प्रोफेशनल युवाओं का सहारा लेने जा रही है. बीजेपी दिल्ली में गुरुवार को विजय संकल्प अभियान रैली 2020 करेगी, जिसमें हजारों युवा प्रोफेशनल मोटरसाइकिल के जरिए राजधानी में घूम-घूमकर पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी सांसद भी शामिल होंगे.

मनोज तिवारी और सांसद मीनाक्षी लेखी दिल्ली बीजेपी के दफ्तर पंत मार्ग से मंडी हाउस तक विजय संकल्प अभियान रैली 2020 में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आईएसबीटी से ब्रिटानिया चौक तक तो पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर मंडी हाउस से आईएसबीटी तक रैली निकालेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ब्रिटानिया चौक से पंडित मार्ग तक रैली निकालेंगे.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आजतक को बताया कि बीजेपी को समर्थन देने वाले बहुत सारे प्रोफेशनल युवाओं ने कहा है कि वह बीजेपी के समर्थन में एक मोटरसाइकिल रैली निकालना चाहते हैं. इसके बाद यह फैसला किया गया कि इन हजारों प्रोफेशनल युवाओं के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विजय संकल्प 2020 रैली निकाली जाए और जिसमें हमारे पार्टी के अलग-अलग जगह पर नेता भी शामिल होंगे. मनोज तिवारी का कहना है कि यह रैली का पहला चरण होगा और इसके बाद ऐसी कई रैलियां और भी निकाली जाएंगी.

मनोज तिवारी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से युवा दिल्ली वासियों के बीच जाकर उनका समर्थन मांगेंगे. साथ ही केजरीवाल सरकार ने पांच साल जिस तरह से झूठ के सारे चलाएं और लोगों से किए हुए वादे किए वादे को वह पूरा नहीं किए हैं, उसका भी भंडाफोड़ करेंगे.

Advertisement

तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने खाली विज्ञापनों के सहारे चुनाव जीतने की बड़ी-बड़ी बातें की हैं. ये सिर्फ विज्ञापनों में ही नजर आ रहा है जबकि जमीन पर कुछ नहीं किया. केजरीवाल जिन वादों के आधार पर सत्ता में आए थे उनमें से एक पर भी खरे नहीं उतरे हैं. इसीलिए जनता केजरीवाल को समझ चुकी है और अब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement