फिर धरने पर बैठेंगे केजरीवाल, भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में देंगे अन्ना का साथ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अन्ना हजारे के साथ एक बार फिर जंतर मंतर पर धरना देते नजर आएंगे. दरअसल भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अरविंद केजरीवाल अपनी बटालियन के साथ अन्ना का साथ देने पहुंचेंगे. केजरीवाल ने पार्टी के वालंटियरों को मोबाइल संदेश भेजकर भारी संख्या में जंतर मंतर पहुंचने का आग्रह किया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अन्ना हजारे के साथ एक बार फिर जंतर मंतर पर धरना देते नजर आएंगे. दरअसल भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अरविंद केजरीवाल अपनी बटालियन के साथ अन्ना का साथ देने पहुंचेंगे. केजरीवाल ने पार्टी के वालंटियरों को मोबाइल संदेश भेजकर भारी संख्या में जंतर मंतर पहुंचने का आग्रह किया है.

केजरीवाल ने अपने मैसेज में लिखा है, 'मंगलवार दोपहर 2 बजे मैं अन्ना जी के साथ जंतर मंतर पर रहूंगा. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ इस संघर्ष में आप भी मेरे साथ आए. भारी संख्या में पहुंचे.' गौरतलब है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अन्ना से मुलाकात की थी.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को अन्ना हजारे जंतर-मंतर पर एक बार फिर धरने पर बैठे. इस बार लड़ाई भूमि अध्यादेश के खिलाफ है. सोमवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्ना से मिलने महाराष्ट्र सदन पहुंचे जहां अरविंद ने अन्ना के साथ मंच साझा करने की बात कही.

अरविंद के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे. अन्ना से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर अन्ना के साथ मंच साझा करेंगे और अन्ना के साथ थोड़ी देर धरने पर भी बैठेंगे. सिसोदिया ने कहा, 'अन्ना पिता के समान हैं और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है.'

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सरकार भूमि कानून में बदलाव करते हुए अध्यादेश लेकर आई थी. इन बदलावों में पांच क्षेत्रों-औद्योगिक कॉरिडोर, पीपीपी प्रोजेक्‍ट्स, ग्रामीण अवसंरचना, किफायती आवास और रक्षा के लिए सहमति की शर्त को भी हटा दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement