राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई जहरीली

शनिवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया. दोपहर 12 बजे दिल्ली में पीएम 2.5 का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 रहा.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

राम कृष्ण / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में एक तरफ दिसंबर के महीने में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के लिहाज से भी दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. शनिवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया.

शनिवार दोपहर 12 बजे दिल्ली में पीएम 2.5 का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 रहा. अगर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें, तो वहां भी हवा का स्तर खराब श्रेणी में ही रहा. हैरानी की बात यह है कि प्रदूषित हवा ने उन इलाकों को भी प्रभावित किया, जहां हरियाली ज्यादा है. यदि लोधी रोड की बात करें, तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 272 रहा.

Advertisement

इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली के पूसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 रहा. दिल्ली के सबसे ज्यादा हरियाली वाले इलाकों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 रहा. इसके अतिरिक्त साउथ दिल्ली के आया नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 209 रहा, तो नार्थ वेस्ट दिल्ली के पीतमपुरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 रहा.

मालूम हो कि नवंबर के शुरुआती दिनों के बाद दिल्ली में हवा का स्तर धीरे-धीरे सुधरा था, लेकिन बीते एक हफ्ते से हवा में प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में आसमान साफ होने और हवा चलने से प्रदूषण के कण एक स्थान पर जमा नहीं हो पा रहे हैं.

दिसंबर में सर्दी का असर कम

वैसे तो दिल्ली की सर्दी मशहूर है, लेकिन इस साल दिल्ली की सर्दी के लिए लोगों को खासा इंतज़ार करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि दिसंबर के आखिरी दिनों में भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि दिसम्बर के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री ज्यादा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement