दिल्ली : AIIMS के बैंक खातों से 12 करोड़ रुपये गायब, मामला दर्ज

देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एम्स के दो बैंक से 12 करोड़ निकाल लिए गए हैं.

Advertisement
एम्स में ठगी का मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर) एम्स में ठगी का मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • एम्‍स के दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 12 करोड़ रुपये निकाले गए
  • दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है

देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधियों ने चेक क्लोनिंग के जरिए अस्पताल के दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 12 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. बहरहाल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एम्स के निदेशक और डीन के नाम खाता

दिल्ली पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "यह सीधे-सीधे साइबर क्राइम का मामला है. 12 करोड़ रुपये एम्स के जिन दो खातों से निकाले गए हैं, उनमें से एक खाता एम्स के निदेशक के नाम और दूसरा खाता डीन के नाम का बताया जाता है.साइबर ठगी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम चेक-क्लोनिंग के जरिए दिया गया है.एम्स निदेशक वाले खाते से करीब सात करोड़ रुपये और डीन वाले खाते से करीब पांच करोड़ रुपये की रकम निकाले जाने की बात फिलहाल सामने आई है."

बैंक को ठहराया जिम्‍मेदार

इस बीच, आईएएनएस सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गोपनीय रिपोर्ट में एम्स प्रशासन ने बैंक को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं घटना के बाद से हड़बड़ाई एसबीआई ने भी देश भर में 'अलर्ट' जारी कर दिया है. हालांकि साइबर ठगी के इस मामले पर एसबीआई, पुलिस और संबंधित बैंक ने चुप्पी साध रखी है. दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया, "एम्स प्रशासन ने पूरी घटना से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को भी अधिकृत रूप से सूचित कर दिया है. ईओडब्ल्यू भी जांच में जुट गई है."

Advertisement

बता दें कि इस तरह के मामलों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साफ-साफ दिशा-निर्देश हैं कि 3 करोड़ रुपये से ऊपर की ठगी के मामलों की जांच सीधे-सीधे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी जाए. अब एम्स प्रशासन और एसबीआई इस बाबत क्या विचार कर रहे हैं? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement