केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड को BJP ने बताया जनता से धोखे का प्रतीक

अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने मंगलवार को अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया, तो वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भाजपा ने इसे दिल्ली की जनता के साथ किए गए धोखे का प्रतीक बताया है, तो वहीं कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा.

Advertisement
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो: PTI)

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

  • मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
  • कांग्रेस ने कहा- झूठ का पुलिंदा है यह रिपोर्ट कार्ड

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही सियासत गर्माने लगी है. अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने मंगलवार को अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया, तो वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भाजपा ने इसे दिल्ली की जनता के साथ किए गए धोखे का प्रतीक बताया है, तो वहीं कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा.

Advertisement

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को केवल धोखा दिया है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से पूछा कि 509 स्कूल और 20 नए कॉलेज जिसका वादा सरकार ने किया था, वह आखिर कहां हैं. दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू, बेड और वेंटिलेटर जैसी जरूरी सुविधाएं भी नहीं हैं. मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद जल बोर्ड के चेयरमैन है, फिर भी पूरी दिल्ली को दूषित पानी पीना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने गुमराह करने का लगाया आरोप

केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए दिल्ली कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अगर अपने सारे वादे पूरे कर दिए होते तो उन्हें मैनेजमेंट कंपनी का सहारा नहीं लेना पड़ता. शर्मा ने रिपोर्ट कार्ड को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार ने जितने फ्लाईओवर, स्कूल और कॉलेज बनवाए थे, यह सरकार उसके करीब तक भी नहीं पहुंच पाई.

Advertisement

केजरीवाल सरकार ने गिनाई थीं उपलब्धियां

पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और दावा किया कि सरकार ने जनता की उम्मीद से ज्यादा कार्य किया है. केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा का बजट तीन गुना किया और सरकारी स्कूलों का प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रिजल्ट दिया.

उन्होंने स्वास्थ्य का बजट दोगुना करने का दावा करते हुए कहा कि अस्पतालों की सूरत सुधारी, दवाएं और टेस्ट मुफ्त कर दिए. राजधानी में 400 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोले. मुख्यमंत्री ने डेंगू का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में इस बीमारी के 1300 मामले आए, लेकिन एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement