दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को घर पर ही राशन भिजवाने की दिल्ली सरकार की ‘होम डिलिवरी योजना’ को मंजूरी देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुये आप ने शुक्रवार को पीएम आवास पर चावल दाल आदि राशन भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया. आप का आरोप है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राशन योजना को लंबित करने के लिये इसे केन्द्र सरकार की पूर्व मंजूरी के लिये भेज दिया है.
राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार और उपराज्यपाल के बीच ठनी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 4 दिनों से गवर्नर हाउस में अपने मंत्रियों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. आम आदमी पार्टी इसी मुद्दे को लेकर रविवार शाम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी.
इस योजना को मंजूरी देने, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और दिल्ली सरकार के अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने की मांग को लेकर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा मंत्री राजनिवास में पांच दिन से अनशन कर रहे हैं. शुक्रवार शाम ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
आम आदमी पार्टी के नेता सड़क पर प्रदर्शन के साथ-साथ अब जनता का समर्थन मांगते भी नज़र आएंगे. एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी दफ़्तर में धरना दे रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी 18 जून, सोमवार से डोर टू डोर कैंपेन शुरू करेगी.
'आप' नेताओं के मुताबिक, डोर टू डोर कैंपेन के दौरान अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने के लिए 10 लाख लोगों के खत इकट्ठे किए जाएंगे, और वो ख़त पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे.
- एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.
- काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.
- राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.
वहीं अरविंद केजरीवाल ने धरने के 5वें दिन एलजी दफ़्तर से एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से वीडियो में तमाम मांगों को पूरा करने की अपील की है.
केजरीवाल ने कहा है, "पिछले सोमवार को हम LG साहब से मिले और हमने IAS अधिकारियों की हड़ताल ख़त्म कराने तथा डोर स्टेप डिलिवरी की फ़ाइल पास करने की मांग उनके सामने रखी. मुझे लगा था हमारी मांगें तुरंत मान ली जाएंगी, लेकिन आज 5वां दिन है और कोई जवाब नहीं आ रहा है.''
पंकज जैन / परबीना पुरकायस्थ