उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले पर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और काले झंडे दिखाए. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ भी गए. हालांकि, पुलिस ने बीच बचाव कर स्थित को काबू में किया.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून स्थित कांवली गांव में कांग्रेस पार्टी की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे. रावत के ओएसडी जसबीर रावत ने आरोप लगाया कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रावत के काफिले पर पथराव किया और काले झंडे भी दिखाए.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो दोनों दलों के लोग आपस में भिड़ गए. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर बीच बचाव कर स्थिति को काबू में किया गया. बवाल के कारण हरीश रावत को पदयात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. उनको पुलिस ने कार से सुरक्षित रास्ते से आवास की ओर रवाना कर दिया.
स्वपनल सोनल