देहरादून: हरीश रावत के काफिले पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, दिखाए काले झंडे

देहरादून स्थित कांवली गांव में कांग्रेस पार्टी की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे थे.

Advertisement
विरोध प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले पर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और काले झंडे दिखाए. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ भी गए. हालांकि, पुलिस ने बीच बचाव कर स्थित को काबू में किया.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून स्थित कांवली गांव में कांग्रेस पार्टी की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे. रावत के ओएसडी जसबीर रावत ने आरोप लगाया कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रावत के काफिले पर पथराव किया और काले झंडे भी दिखाए.

Advertisement

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो दोनों दलों के लोग आपस में भि‍ड़ गए. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर बीच बचाव कर स्थिति को काबू में किया गया. बवाल के कारण हरीश रावत को पदयात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. उनको पुलिस ने कार से सुरक्षित रास्ते से आवास की ओर रवाना कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement