रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तीन दिन के रूस के दौरे पर हैं. उन्होंने आज मंगलवार को रूसी उपप्रधानमंत्री से मुलाकात की, लेकिन वह इस दौरे के दौरान मॉस्को में चीनी समकक्ष से मुलाकात नहीं करेंगे. हालांकि इस मुलाकात को लेकर कुछ चीनी वेबसाइटों की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा था.
मॉस्को में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात का दावा ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में किया था, लेकिन सूत्र ऐसी किसी भी संभावना से इनकार करते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष से नहीं मिलेंगे.
ग्लोबल टाइम्स ने आज मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि चीनी रक्षा मंत्री रूसी परेड में भाग लेंगे और भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
20 जून को मॉस्को, में विजय दिवस सैन्य परेड के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान रूसी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने शहर के ऊपर से उड़ान भरा. रूस 24 जून को एक सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है, जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों के खिलाफ सोवियत जीत की 75वीं वर्षगांठ को चिन्हित किया जाएगा.
मॉस्को में बुधवार को रूस के विजय दिवस परेड में चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेई फ़ेंगहे के शामिल होने की उम्मीद है, और चूंकि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, तो दोनों नेता दोनों देशों के बीच जारी सीमा तनाव को लेकर मॉस्को में मुलाकात कर सकते हैं.
ग्लोबल टाइम्स को इस बात की पुष्टि करने वाले सूत्रों ने बताया कि वेई फेंगहे बुधवार को रूसी सैन्य परेड में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें --- चीन से तनाव के बीच रूस के दौरे पर राजनाथ, हथियारों पर होगी बात
लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तीन दिन के रूस के दौरे पर हैं. तीन महीनों में राजनाथ का यह पहला विदेशी दौरा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार रूसी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
इसे भी पढ़ें --- गलवान विवादः रक्षा मंत्री की बैठक में फैसला- उकसावे पर देंगे करारा जवाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके अलावा बुधवार को रूस की विजय दिवस परेड के 75 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कल बुधवार को होने वाली इस परेड में भारतीय सेना के जवान भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में रूस ने चीन को भी न्योता दिया है.
मंजीत नेगी