SCO में हिस्सा लेने ताशकंद जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य अभ्यास में भी होंगे शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर उज्बेकिस्तान के ताशकंद जाएंगे. वह 1-2 नवंबर को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के प्रमुखों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

  • राजनाथ सिंह 1-2 नवंबर को SCO बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
  • रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से भी मुलाकात करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर उज्बेकिस्तान के ताशकंद जाएंगे. वह 1-2 नवंबर को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के प्रमुखों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजनाथ इस दौरान भारत और उज्बेकिस्तान के बीच चल रहे द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास में भी शामिल होंगे. एससीओ 8 देशों का समूह है. इसमें भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, "राजनाथ सिंह 1 नवंबर को SCO बैठक में शामिल होंगे और साथ ही उज्बेकि समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लेंगे." बता दें भारत और उज्बेकिस्तान अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में जुटे हैं. इसके लिए दोनों देशों की सेनाएं साझा अभ्यास करेंगी.

भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिजस्तान, पाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान SCO सदस्य हैं. बता दें इससे पहले SCO बैठक जून में किर्गिजस्तान में हुई थी. पिछली बैठक में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई थी. SCO बैठक के अलावा राजनाथ सिंह रूस की राजधानी मास्को भी जाएंगे. यहां वह रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से भी मुलाकात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement