रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी बॉर्डर का किया दौरा, सुरक्षा उपायों का लिया जायजा

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर का दौरा किया. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बलबीर सिंह और सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

Advertisement
उरी में सैन्य कमांडरों से बात करते रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर उरी में सैन्य कमांडरों से बात करते रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

मंजीत नेगी

  • श्रीनगर,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर का दौरा किया. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बलबीर सिंह और सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने बॉर्डर के आर्मी कमांडरों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा उपायों की जानकारी ली. उरी बेस पर हमले के बाद रक्षा मंत्री पहली बार इलाके की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने उरी में सीमा इलाकों का दौरा किया. जहां लोकल कमांडर्स ने सेना की तैयारियों और इलाके में किए गए उपायों की जानकारी दी. इस मौके पर नॉदर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जएस संधु भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने सेना को इस इलाके में पाकिस्तान की किसी भी हरकत से निपटने के लिए तैयारियों पर चर्चा की.

रक्षा मंत्री को सैन्य कमांडरों द्वारा घाटी में अंदरूनी हालात और उससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की भी जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री गुरुवार को अन्य सुरक्षाबलों के साथ भी मुलाकात करेंगे और जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर चर्चा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement