दीपिका पादुकोण ने शेयर की फैमिली चैट, इस नाम से सेव है पति रणवीर का नंबर

दीपिका ने अपनी मां का नंबर अम्मा नाम से सेव किया हुआ है और रणवीर का हैंडसम नाम से. उन्होंने अपने पापा का नंबर पप्पा नाम से सेव किया है लेकिन ससुर जी का नंबर उन्हीं के नाम जगजीत सिंह भावनानी नाम से ही सेव किया हुआ है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

लॉकडाउन के दौरान सभी बॉलीवुड सेलेब्स घर में या तो परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ टच में बने हुए हैं. इस दौरान एक और दिलचस्प चीज ये भी हुई है कि सेलेब्स की निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम चीजें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गई है. इससे फैन्स को भी ये अंदाजा मिलना शुरू हो गया है कि उनके फेवरेट सितारे आखिर अपनी निजी जिंदगी में किस तरह से रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी फैमिली चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसे इंस्टाग्राम पर काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट को देखकर बाकी कुछ अंदाजा लगे न लगे लेकिन कम से कम लोगों को ये पता चल गया है कि दीपिका ने अपने फोन में अपने पति रणवीर सिंह, पिता, माता और ससुर का नंबर किस नाम से सेव कर रखा है. इस स्क्रीनशॉट को कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

दीपिका ने अपनी मां का नंबर अम्मा नाम से सेव किया हुआ है और रणवीर का हैंडसम नाम से. उन्होंने अपने पापा का नंबर पप्पा नाम से सेव किया है लेकिन ससुर जी का नंबर उन्हीं के नाम 'जगजीत सिंह भावनानी' नाम से ही सेव किया हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "और इस तरह से हम आपस में जुड़ जाते हैं. जब भी परिवार में किसी के लिए कोई बड़ा दिन होता है तो हम इस तरह एक दूसरे से जुड़े होते हैं."

Advertisement

लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन सुन रही हैं स्क्रिप्ट

कोरोना की लड़ाई में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार, सितारों ने जुटाए फंड्स

इमोशनल हुईं दीपिका

दीपिका ने लिखा, "हर किसी ने मेरे पति द्वारा हाल ही में किए गए इंटरव्यू की तारीफ की. इसी तरह हम एक दूसरे को फीडबैक देते हैं जब कुछ ठीक नहीं जाता है. हम बताते हैं कि क्या अलग या बेहतर ढंग से किया जा सकता था. और ये हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है." दीपिका ने इस पूरे कैप्शन के बाद एक दिल भी बनाया है जो ये बताता है कि इस बात को कहते हुए वह कितना भावुक महसूस कर रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement