दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन को केवल 'बाबा' कहकर पुकारती ही नहीं, बल्कि मानती भी हैं. अमिताभ बच्चन ने पोलियो के बाद टीबी को जड़ से उखाड़ने की मुहिम को सहयोग देने का फैसला किया है. दीपिका ने भी मानसिक तकलीफों और बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने की ठानी है. उन्होंने एेलान किया है की 2015 वो 'मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस' के रूप में मनाना चाहती हैं.
दीपिका मानती हैं की हर इंसान में कोई न कोई कहानी होती है, जो उसके जीवन की व्यथा बयान करती है. उन्होंने ट्वीट किया-
aajtak.in