रात 2 बजे होटल में मिले दीपिका और रणवीर सिंह

मुंबई में बीते शनिवार एक होटल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को साथ देखा गया. समय रहा होगा करीब रात के 2 बजे.

Advertisement
Ranveer singh and deepika padukone Ranveer singh and deepika padukone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बीते शनिवार मुंबई के एक होटल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को साथ देखा गया. समय रहा होगा करीब रात के 2 बजे.

सूत्रों की मानें तो ये दोनों गोरेगांव के 5 स्टार होटल में एक साथ कुछ समय बिताने के लिए मिले थे.सफेद ड्रेस में दीपिका होटल की एंट्रेंस पर मानो किसी का इंतजार कर रही थीं. कुछ मिनट बाद ही सुपरमैन की टी-शर्ट पहने और सर पर बैंडाना बांधे रणवीर वहां हाजिर हुए.

Advertisement

रणवीर के पास उनका लगेज भी था. सिक्यूरिटी चेक पर अपना सामान छोड़ने के बाद उन्होंने दीपिका के साथ होटल में चेक इन किया. गोरेगांव में फिल्म सिटी स्टूडियो में ये दोनों इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग कर रहे हैं. तो कुछ समय साथ बिताने और आराम करने के लिए ये दोनों शायद शूटिंग के बाद सीधे होटल पहुंचे थे.

खबर है कि रणवीर आजकल फिल्म सिटी के पास ही एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं, क्योंकि वो बांद्रा स्थित अपने घर से रोज फिल्म सिटी ट्रेवल नहीं करना चाहते. अब इस होटल में ये दोनों या तो आराम फरमाने पहुंचे थे या फिर ऐसा भी हो सकता है कि यह सब रणवीर के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा था. सोमवार को रणवीर का 30वां जन्मदिन था और उन्हें शूटिंग से छुट्टी भी मिल गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement