दीपिका-रणवीर की शादी: सबसे बड़े जश्न की ऐसी हैं तैयारियां

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस शादी के इटली के लेक कोमो में होने की खबरें हैं.

Advertisement
फराह खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फराह खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों हाल ही में फराह खान से मिलने उनके पास पहुंचे. माना जा रहा है कि यह जोड़ा अपनी शादी का कार्ड देने फराह के पास गया था. फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें फराह, दीपिका और रणवीर साथ में नजर आ रहे हैं. दोनों ने फराह को गले गलाया हुआ है.

Advertisement

तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. तस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा- मेरा बेबी शादी कर रहा है. लव यू दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह.. घर आने के लिए. अब उन निर्देशों का पालन करो जो मैंने कार्ड पर लिख कर तुम्हें दिए हैं. दूसरी तस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा- उम्मीद है तुम आगे भी एक दूसरे को इसी तरह प्यार करोगे. इसके बाद फराह ने विंकी स्माइली भी बनाया है.

बात करें रणवीर-दीपिका की शादी की से जुड़े अपडेट्स की तो दोनों 14-15 नवंबर को शादी के बंधने जा रहे हैं. रणवीर सिंह फिल्म सिंबा की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब वह पूरी तरह से शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. उधर दीपिका पादुकोण के पास भी इन दिनों कोई फिल्म नहीं है तो इस तरह दोनों के पास वक्त ही वक्त है.

Advertisement

इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को शादी-

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. हालांकि शादी के वेन्यू का आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. क्योंकि दोनों ने शादी की तारीख का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था. इसलिए देखना होगा कि क्या शादी की लोकेशन का भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा.

कार्ड बांट रहे दीपिका और रणवीर-

अपनी-अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों से ब्रेक ले चुके दीपिका-रणवीर के बारे में माना जा रहा है कि अब दोनों कार्ड बांटने की ड्यूटी पूरी कर रहे हैं.

मुंबई में होगा ग्रांड रिसेप्शन-

दीपिका और रणवीर शादी तो इटली में कर रहे हैं लेकिन इसके बाद वह मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन पार्टी करेंगे. क्योंकि शादी में बहुत ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया जा रहा है इसलिए माना जा रहा है कि इस रिसेप्शन पार्टी में तमाम बॉलीवुड हस्तियां शरीक होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement