दीपिका कुमारी ने महिला रिकर्व रैंकिंग राउंड में 454 का स्कोर बनाया

दीपिका कुमारी ने फिर से अपनी फार्म में वापसी करते हुए पोलैंड के रोक्लो में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण चार के रिकर्व वर्ग में क्वालीफिकेशन दौर में पहला स्थान हासिल किया.

Advertisement

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 06 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

दीपिका कुमारी ने फिर से अपनी फार्म में वापसी करते हुए पोलैंड के रोक्लो में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण चार के रिकर्व वर्ग में क्वालीफिकेशन दौर में पहला स्थान हासिल किया. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व रैंकिंग में अभी 19वें नंबर पर काबिज रांची की इस युवा तीरंदाज ने महिला रिकर्व रैंकिंग राउंड में 454 का स्कोर बनाया.

Advertisement

दीपिका पहले विश्व की नंबर एक खिलाड़ी थी लेकिन खराब फार्म के कारण वह रैंकिंग में नीचे फिसल गयी. दीपिका को हालांकि अपनी साथी तीरंदाज लक्ष्मी रानी माझी और लैशराम बोम्बायला देवी से खास सहयोग नहीं मिला जो क्रमश: नौवें और 20वें स्थान पर रहे. इससे भारतीय रिकर्व महिला टीम 1319 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गयी. चीन 1330 अंक के साथ शीर्ष पर रहा.

इस बीच तरुणदीप राय के पांचवें स्थान और जयंत तालुकदार (सातवें) और अतुन दास (आठवें) के अच्छे प्रदर्शन से भारतीय पुरुष रिकर्व टीम क्वालीफिकेशन दौर में 1339 अंक लेकर शीर्ष पर रही. अमेरिका (1335 अंक) और इटली (1329 अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement