टीवी की सीता ने खोला राज, 2 घंटे की मुलाकात में हेमंत को चुन लिया था हमसफर

दीपिका लगातार एक के बाद एक तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा कर रही हैं और साथी ही अपनी लव स्टोरी भी अपनी फैन्स को बता रही हैं. दीपिका ने अपनी और हेमंत की पहली मुलाकात के बारे में बताया.

Advertisement
दीपिका चिखलिया और उनके पति दीपिका चिखलिया और उनके पति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

दूरदर्शन पर जब से रामायण शुरु हुई है तब से दर्शकों के मन में अपने फेवरेट स्टार्स को जानने की इच्छा काफी बढ़ गई हैं. सीरियल के कलाकार भी अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए आए दिन जुड़ते रहते हैं, रामायण की सीता यानी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो आए दिन अपने फैन्स के लिए अपनी रियल लाइफ से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से दीपिका अपने फैन्स से अपनी शादी को लेकर कुछ कुछ बातें बता रही हैं.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ना केवल अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया बल्कि अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की हैं. दीपिका चिखलिया ने अपने रियल लाइफ राम यानी अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की एक फोटो भी फैन्स के साथ शेयर की है. अभी कुछ दिन पहले भी दीपिका ने अपनी शादी की एक फोटो शेयर करते हुए फैन्स से पूछा था कि क्या वो उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते हैं.

इसके बाद उनके फैन्स उनकी शादी की कहानी जानने के इच्छुक दिखे जिसके जवाब में दीपिका लगातार एक के बाद एक तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा कर रही हैं और साथी ही अपनी लव स्टोरी भी अपनी फैन्स को बता रही हैं. दीपिका ने अपनी और हेमंत की पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए लिखा, "आप सभी जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं, मैंने सोचा मैं आपको बताऊं की मैं अपने रियल लाइफ राम से कैसे मिली."

Advertisement

"मेरे पति का परिवार 1961 से पारंपरिक भारतीय कॉस्मेटिक्स बनाने और बेचने का काम करता है. जिसका नाम 'श्रृंगार' है. मेरी पहली फिल्म का नाम था 'सुन मेरी लैला' और इस फिल्म के एक सीन में एक एड फिल्म के लिए शूट करना था. ये एड था श्रृंगार काजल का. जब हम ये एड शूट कर रहे थे तो हेमंत शूट देखने के लिए आए थे. ये हमारी पहली मुलाकात थी." दीपिका ने आगे बताया, "इसके बाद हम अपनी-अपनी जिंदगियों में बिजी हो गए लेकिन दोनों एक-दूसरे के बारे में अक्सर सोचते थे जब तक कि हम दोबारा नहीं मिले".

लॉकडाउन के बीच बाहर निकलीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई, इस तरह कर रहीं एंजॉय

ढोल पर बैठ जमकर नाचने लगे अपारशक्ति खुराना, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो

जन्मदिन के रोज हुई शादी

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमने सेट पर अपने करियर के बारे में बात कीं. ये वो समय था जब वो अपनी पढ़ाई के साथ ही अपने पिता के ऑफिस जाना शुरू कर चुके थे. कुछ सालों बाद उन्हों ने मुझे एक पार्लर में देखा था जो मेरे घर के पास था. बाद में उन्होंने मुझे बताया था कि मैं इतने सालों में हमेशा उनके दिमाग में घूमती रही थी. आखिरकार हम एक फैमिली फ्रेंड की मदद से 28 अप्रैल 1991 में फिर से मिले और लगभग 2 घंटों की बातचीत में ही हमने तय कर लिया था और अपने परिवार को बता दिया कि हमें अपना लाइफ पार्टनर मिल गया है. 29 अप्रैल को मेरे जन्मिदिन के दिन हमने एक छोटा सा समारोह (रोका) किया और उसी साल हमारी शादी हो गई."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement