Film Wrap: सिद्धि विनायक पहुंचे दीप‍िका-रणवीर, जानें 2.0 की कमाई

शादी के बाद रणवीर और दीपि‍का पहली बार सिद्धी विनायक मंदिर पहुंचे. 29 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने पहले दिन अच्छी कमाई की. जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें.

Advertisement
रणवीर-दीप‍िका रणवीर-दीप‍िका

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें.

2.0 BO: हिंदी रीजन में भी पहले दिन रजनी का खुमार, कमाए 20 करोड़ रुपये

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज होते ही देशभर में छा गई. फिल्म को देश और दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 2.0 ने साउथ में जोरदार कमाई की ही है, लेकिन पहले दिन हिंदी रीजन में भी अच्छी कमाई की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.   

Advertisement

राजपाल यादव को तीन माह की जेल, 5 करोड़ के लोन का मामला

चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सजा हुई है. इस मामले में यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है. ट्रायल कोर्ट के सामने एक समझौते की रकम देने में यादव नाकाम  रहे हैं. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को तीन महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

प्रियंका की शादी में शामिल नहीं होंगी उनकी खास दोस्त, ये है वजह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी पर देशभर की नजरें हैं. 30 नवंबर यानी आज संगीत है. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रियंका की एक खास दोस्त शादी में शरीक नहीं पाएंगी.  

Viral: शादी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका-रणवीर

Advertisement

न्यूलीवेड दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शुक्रवार सुबह गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दोनों मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर गए. कपल के साथ दीपिका-रणवीर के परिवारवालों ने भी बप्पा का आशीर्वाद लिया.

कैप्टन के बिना चलेगा बिग बॉस का घर, 1 हफ्ते में रद्द हुए 2 टास्क

बिग बॉस में इस हफ्ते कंटेस्टेंट को मजेदार टास्क दिए गए. लग्जरी बजट टास्क BB पंचायत में सरपचों की अदालत चली. ये टास्क दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और दीपक ठाकुर की टीम के 3-3 स्कोर पर अटक गया. पंचों की सहमति ना बन पाने के बाद बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया. अब कैप्टेंसी टास्क भी दावेदारों के बीच सहमति ना बन पाने की वजह से रद्द हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement