अब मोबाइल ऐप के जरिए दे सकेंगे जॉब इंटरव्यू

बंगलुरू की एक कंपनी ने ePoise नाम का ऐप बनाया है जिसके जरिए अब जॉब के जरूरतमंद मोबाइल पर ही जॉब तलाशने से लेकर सीधे एचआर को इंटरव्यू तक दे सकेंगे. जॉब के लिए इंटरव्यू के लिए एचआर के पास भी जाने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
ePoise ePoise

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बंगलुरू की एक कंपनी ने ePoise नाम का ऐप बनाया है जिसके जरिए अब जॉब के जरूरतमंद मोबाइल पर ही जॉब तलाशने से लेकर सीधे एचआर को इंटरव्यू तक दे सकेंगे. जॉब के लिए इंटरव्यू के लिए एचआर के पास भी जाने की जरूरत नहीं होगी. यह ऐप घर बैठे लोगों को जॉब ढूंढने में मदद करेगा.

ePoise ने अपने ऐप पर सौ से ज्यादा वैसी कंपनियों की लिस्ट मौजूद होगी जिन्हें लोगों की जरूरत है. कंपनियां इस ऐप पर जॉब,पद और वेतन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगी. ऐप के यूजर इस ऐप पर रजिस्टर कर के जॉब ढूंढने से लेकर इंटरव्यू तक दे सकते हैं

Advertisement

इस ऐप को लंदन बिजनस स्कूल के पूर्व छात्र सचिन अग्रवाल और बिश्न सिंह ने बनाया है. ऐप के को फाउंडर सचिन अग्रवाल ने कहा कि यह ऐप उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो किन्हीं कारणों से जॉब इंटरव्यू देने से वंचित रह जाते हैं. इस ऐप से कंपनियों को भी  जॉब इंटरव्यू लेने में सहुलियत मिलेगी.

इस ऐप को 2014 में ‘नैसकॉम इमर्ज 50’ में मोस्ट इनोवेटिव सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट सेंट्रिक कंपनियों के खिताब से भी नवाजा गया है.

ePoise ऐप एंड्रॉयड पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप जल्द ही एप्पल के iOS पर भी उपलब्ध होगा. इस ऐप की खासियत यह है कि यह स्लो इंटरनेट में भी आसानी से काम करेगा.

ePoise ऐप को यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement