दिल्ली: कोरोना से राजस्व पर प्रभाव, रेवेन्यू कलेक्शन में सुधार के लिए DDCD करेगा स्टडी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक कोविड-19 महामारी ने दिल्ली में सरकारी राजस्व पर काफी प्रभाव डाला है और इसलिए राजस्व वृद्धि की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाने की आवश्यकता है

Advertisement
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो- पीटीआई) मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो- पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

  • दिल्ली में घट रहा टैक्स कलेक्शन
  • कोरोना के कारण राजस्व पर प्रभाव

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाद एवं विकास आयोग दिल्ली (डीडीसीडी) को दिल्ली सरकार में राजस्व कलेक्शन को सुधारने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. डीडीसीडी को स्टडी करने के लिए क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञों और संबंधित संगठनों से परामर्श कर एक डिटेल स्टडी दो महीने के अंदर सौंपनी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल को फिर भेजी प्रस्तावों की फाइल, बाजार-होटल खोलने की मांग

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक कोविड-19 महामारी ने दिल्ली में सरकारी राजस्व पर काफी प्रभाव डाला है और इसलिए राजस्व वृद्धि की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाने की आवश्यकता है ताकि सरकार दिल्लीवालों के हित के लिए सभी आवश्यक कार्य और कार्यक्रमों को पूरा कर सके. उपमुख्यमंत्री ने 2019-20 के लिए दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण का भी संज्ञान लिया. सरकार के मुताबिक देश में प्रति व्यक्ति उच्च आय वाले राज्यों में से दिल्ली एक है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली की बसों में ई-टिकटिंग सिस्टम का ट्रायल

2018-19 में जीएसडीपी (4.73 %) का प्रतिशत हमारे टैक्स राजस्व के मामले में 19वें स्थान पर था. 2019-20 (बीई) में जीएसडीपी का प्रतिशत टैक्स राजस्व के रूप में उत्तर प्रदेश में (9.1%), केरल (7.7%), राजस्थान (7.2%), महाराष्ट्र (7.1%) और आंध्र प्रदेश (7.0%) है. अगर केवल दिल्ली के आंकड़े देखे तो वर्ष 2009-10 में दिल्ली का टैक्स राजस्व जीएसडीपी (ग्रास स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट) का 6.18 प्रतिशत है.

Advertisement

दिल्ली में घट रहा टैक्स कलेक्शन

जबकि वर्ष 2014-15 में यह 5.38 प्रतिशत और 2018-19 में गिरकर 4.73 प्रतिशत हो गया. इसकी तुलना में देश के अन्य राज्यों का एवरेज टैक्स कलेक्शन जीएसडीपी के प्रतिशत का वर्ष 2009-10 में 5.94 प्रतिशत था, जो 2014-15 में बढ़कर 6.25 प्रतिशत और वर्ष 2018-19 में 6.69 फीसद हो गया. इससे साफ है कि आंकड़ों का हवाला देते हुए सरकार ने बताया है कि दिल्ली में टैक्स कलेक्शन घट रहा, जबकि अन्य प्रदेशों में बढ़ रहा है.

डीडीसी सरकार के कर-संबंधी सभी प्रासंगिक डेटा का विश्लेषण करके टैक्स में योगदान देने वाले सभी कारणों पर एक विस्तृत अध्ययन कर सकती है और सरकार में राजस्व के आधार को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले दीर्घकालिक उपायों की आवश्यकताओं पर सुझाव दे सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement