कनाडा की कंपनी डेटाविंड ने 7 इंच स्क्रीन वाले दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं. 2G टैबलेट Droidsurfer 7DC+ की कीमत 3,999 रुपये है जबकि 3G एनेबल्ड टैब Droidsurfer 3G7+ की कीमत 4,999 रुपये है. इन दोनों टैबलेट मे एंड्रॉयड का पुराना वर्जन किटकैट दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक इन टैब्स के साथ ब्लूटूथ 2 इन 1 कीबोर्ड दिए जाएंगे और ये भारतीय बाजार में सबसे कम दाम वाले मिनी लैपटॉप हैं. इनमें 7 इंच की मल्टी टच प्रोजेक्टिव कैपेसिटीव स्क्रीन के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर चलने इस टैब में डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ा कर 32 GB तक किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई हॉट्स-पॉट, वाईफाई डायरेक्ट और जीपीएस दिए गए हैं.
पहले की तरह इन टैब्स में कंपनी रिलायंस के सिम पर फ्री बेसिक इंटरनेट का ऑफर दे रही है. यानी रिलायंस कम्यूनिकेशन के सिम कार्ड के जरिए फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग की जा सकती है.
मुन्ज़िर अहमद