अनुपम खेर ने किया जायरा को सपोर्ट, बताया रोल मॉडल

महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद जायरा ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, उसके बाद से बॉलीवुड उनके सपोर्ट में आ गया है...

Advertisement
जायरा वसीम जायरा वसीम

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने पर दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फेसबुक पर माफी मांगी है. जायरा ने दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था.

उनकी इस माफी के बाद से बॉलीवुड उनको सपोर्ट कर रहा है. अनुपम खेर ने भी इसके लिए ट्वीट किया है जायरा भले ही डरी हुई हैं लेकिन उन्होंने इस पोस्ट के जरिए साहस का परिचय दि‍या है.

Advertisement

जावेद अख्तर ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया कि आजादी की बात कहने वाले दूसरों को ही आजादी नहीं देते हैं -

 

स्वरा भास्कर ने भी जायरा को रोल मॉडल बताते हुए मजबूत रहने की सलाह दी है...

सोनू निगम भी जायरा के सपोर्ट में इस तरह आए...

मधुर भंडारकर ने ये ट्वीट किया है -

क्या है मामला
कुछ दिनों पहले जायरा वसीम ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. समझा जा रहा है कि जायरा इसी बात से नाराज थीं.

'धाकड़' है दंगल का नया गाना....

बाद में मूल रूप से कश्मीरी जायरा ने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट कर इस मुलाकात पर सफाई दी है. जायरा ने फेसबुक पर लिखा था- हाल के दिनों में मैं जिन लोगों से मिली हूं, उससे कुछ लोगों को बुरा लगा है. मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहती हूं, मेरा उन्हें दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनके सेंटिमेंट का सम्मान करती हूं, खासकर वह सबकुछ जो पिछले 6 महीने के दौरान हुआ.

Advertisement

जानें कैसा है दंगल में जायरा का रोल...

बाद में उन्होंने सफाई भी दी कि मुलाकात के लिए उन पर कोई दबाव नहीं डाला गया और ना ही वह किसी के खिलाफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement