डांसर का नाचने से इनकार, बाराती ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश- बिहार बॉर्डर से सटे बलिया जिले में शादी समारोह के दौरान एक महिला डांसर को एक सिरफिरे बाराती ने जान से मार दिया गया. महिला डांसर ने जब गुरुवार को काफी देर रात तक डांस करने के बाद नाचने से इंकार किया तो दूल्हे के दोस्त बब्लू कुमार ने डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर से सटे बलिया जिले में शादी समारोह के दौरान एक महिला डांसर को एक सिरफिरे बाराती ने जान से मार दिया गया. महिला डांसर ने जब गुरुवार को काफी देर रात तक डांस करने के बाद नाचने से इनकार किया तो दूल्हे के दोस्त बबलू कुमार ने डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बारात में डांसर ने जब बब्लू कुमार की पसंद के गाने पर नाचने से मना किया तो उसने फौरन बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे डांसर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बब्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में रहने वाला बब्लू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है.

Advertisement

बेरिया के सर्किल ऑफिसर सुभाषचंद्र रावत ने कहा कि डांसर ने दो बार बबलू की पसंद के गाने पर डांस किया, लेकिन वो लगातार एक भोजपुरी गाने पर डांस करने के लिए कहे जा रहा था. डांसर ने जैसे ही तीसरी बार नाचने से मना किया, बबलू ने बंदूक निकालर डांसर की छाती पर गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement