अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए दलेर मेहंदी ने गाया गाना

लोग अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग के किस्म के फंडे अपनाते हैं. सिंगर दलेर मेहंदी ने तो इसके लिए एक गाना ही रिलीज कर दिया. गाने के बोल हैं... आजा मेरे ट्विटर ते.

Advertisement
दलेर मेहंदी का ट्विटर प्रोफाइल दलेर मेहंदी का ट्विटर प्रोफाइल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

लोग अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग के किस्म के फंडे अपनाते हैं. सिंगर दलेर मेहंदी ने तो इसके लिए एक गाना ही रिलीज कर दिया. गाने के बोल हैं... आजा मेरे ट्विटर ते.

गाने की पहली लाइन में ही दलेर अपने ट्विटर हैंडल के बारे में बताते हैं ताकि उनके फैन्स उनसे ट्विटर पर जुड़ सकें. गाने के बीच में उन्होंने अपने हिट नंबर 'बोलो तारा रा रा' की चंद लाइनों का भी इस्तेमाल किया है.

Advertisement

अगर आप ट्विटर पर नहीं हैं तो कोई टेंशन नहीं. दलेर पाजी से फेसबुक पर जुड़िए. वह अपने प्रशंसकों को फेसबुक पेज लाइक करने को भी कहते हैं. अगर आपका सोशल मीडिया से कोई वास्ता नहीं तो दलेर मेहंदी से जुड़ने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.dalermehndi.com तो है ही. ये सारी जानकारी दलेर मेहंदी ने इस गाने के जरिए दी.

दलेर मेहंदी का सोशल मीडिया सॉन्ग
यह पहला मौका है जब किसी सिंगिंग स्टार ने प्रशंसकों को खुद से जोड़ने के लिए गाने का सहारा लिया. अब देखना होगा कि इस गाने के जरिए ट्विटर और फेसबुक पर दलेर मेहंदी के कितने फॉलोअर बढ़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement