कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लगभग सारे स्टार्स अपने घरों में हैं. सभी फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपने-अपने टाइम पास के तरीके बता रहे हैं. रेस 3 एक्ट्रेस डेजी शाह भी इन दिनों घर पर रहकर परिवार संग अपना पूरा समय बिता रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सब्जी काटती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में डेजी भिंडी और टमाटर काटती देखी जा सकती हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने बहुत सारी भिंडी काटी है. यह देख फैंस ने भी मजेदार कमेंट किए हैं. फैंस ने सवाल किया कि इतनी सारी भिंडी वे किसके लिए काट रही हैं? एक फैन ने मस्ती करते हुए पूछा - 'इतनी सारी भिंडी अकेले आइसोलेशन में खा लेंगे क्या'.
फैंस के इस सवाल का जवाब देते हुए डेजी ने इंस्टा स्टोरी पर बताया कि उनके घर में पांच लोग रहते हैं. उनके घर में उनके अलावा उनकी मां, उनकी बहन और उनके दो भांजे हैं. सबके लिए इतनी भिंडी तो बनती है.
मुझसे शादी करोगे विनर आंचल लगा रही थीं हॉस्पिटल के चक्कर, ये है वजह
उर्वशी रौतेला ने बिकिनी में शेयर की पूल साइड फोटो, कहा- 'अभी चाहती हूं ऐसा'
सलमान संग किया था बॉलीवुड डेब्यू
डेजी के फिल्मी करियर की बात करें तो वे पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं. हेट स्टोरी 3 और रेस 3 में भी वे एक्टिंग कर चुकी हैं. हालांकि एक्टिंग में उनका जादू नहीं चल पाया. वहीं डांस में वे माहिर हैं. उन्होंने कई हिट गानों में कोरियोग्राफी की है.
aajtak.in