चीन में हर दिन खुल रही हैं 10 हजार नई कंपनियां

चीन के एक उप-मंत्री के अनुसार सरकार की ओर से नए उद्यमियों को दिए जा रहे समर्थन से चीन में हर दिन 10,000 नई कंपनियां खुल रही हैं. चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी उप-मंत्री शिन गुओबिन ने कहा कि इनमें से अधिकांश उद्यम छोटे दर्जे के हैं.

Advertisement
चीन में हर दिन खुल रही हैं 10 हजार नई कंपनियां चीन में हर दिन खुल रही हैं 10 हजार नई कंपनियां

स्वाति गुप्ता

  • गुआंगझू,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

चीन के एक उप-मंत्री के अनुसार सरकार की ओर से नए उद्यमियों को दिए जा रहे समर्थन से चीन में हर दिन 10,000 नई कंपनियां खुल रही हैं. चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी उप-मंत्री शिन गुओबिन ने कहा कि इनमें से अधिकांश उद्यम छोटे दर्जे के हैं.

मार्च से लेकर अगस्त के आखिर तक इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में इस दौरान कुल 60 लाख कंपनियों का पंजीकरण हुआ. शिन ने कहा, 'सरकार करों और शुल्कों में कटौती कर रही है और इस तरह साल की पहली छमाही में छोटी कंपनियों को करीब 48.6 अरब युआन का फायदा हुआ है.

Advertisement

जून के आखिरी तक छोटे दर्जे की कंपनियों को दिए गए ऋण की कुल धनराशि 16200 खरब युआन है, जो पिछले साल इसी अवधि की अपेक्षा 14.5 फीसदी ज्यादा है.' शिन ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि आर्थिक संकट, उत्पादों की कीमतों में गिरावट, बढ़ रही लागत और अत्यधिक उत्पादन क्षमता की वजह से छोटे दर्जे की कंपनियां कहीं अधिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement