दबंग 3 में शूट किया गया बॉलीवुड का सबसे लंबा क्लाइमेक्स सीन, एक्टर ने खोले राज

दबंग 3 में विलन की भूमिका निभा रहे किच्चा सुदीप ने फिल्म को लेकर खोल दिए हैं कई चौंकाने वाले राज.

Advertisement
सलमान खान और किच्चा सुदीप सलमान खान और किच्चा सुदीप

एस. सहाय रंजीत / aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सलमान खान की दबंग एक ऐसी फ्रेंचाइस है जिसके सभी किरदार एक दूसरे से जुदा जरूर हैं लेकिन दर्शकों पर छोड़ते हैं गहरी छाप. इस बार चुलबुल पांडे और रज्जो के किरदार के अलावा एक और ऐसा कैरेक्टर है जिसने रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर ली हैं. हम बात कर रहे हैं कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की जो फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते वक्त किच्चा सुदीप ने दबंग 3 से जुड़ी कई मजेदार और हैरान करने वाली बातें बताई.

Advertisement

23 दिनों शूट हुआ दबंग 3 का क्लाइमेक्स

किच्चा की माने तो दबंग 3 के क्लाइमेक्स को पूरे 23 दिनों में शूट किया गया है. वो कहते हैं ' फिल्म में मेरी जो सलमान के साथ लड़ाई दिखाई गई है वो काफी खास है. अंत तक ये पता ही नहीं लगता की कौन जीतने वाला है. हम ने क्लाइमेक्स की लगभग 24 से 25 दिनों तक शूटिंग की. ये मेरे करियर का अब तक का सबसे लंबा क्लाइमेक्स सीन है.'

किच्चा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे बताया- 'ये कोई स्टाइलिश एक्शन सीन नहीं है बल्कि सलमान और मैंने एक दूसरे को असल में मारा है. हम दोनों जानवरों की तरह लड़ रहे हैं. वो मुझे मारते हैं, मैं जमीन पर गिरता हूं, फिर जो भी हथियार मेरे हाथ में आता है मैं उससे वार करता हूं. किच्चा सुदीप ने ये भी बताया कि फिल्म के क्लाइमेक्स को शूट करते समय काफी धूल उड़ रही थी. इसके चलते उन्हे सांस लेने में भी मुश्किल आई.

Advertisement

अब किच्चा सुदीप जो बाते  शेयर की है, उसके बाद तो दबंग 3 देखने का दर्शकों में क्रेज सातवे आसमान पर पहुंच गया है. बता दें दबंग 3  20 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement