अरब सागर में उठ रहा चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. चक्रवात मुंबई और पालघर के नजदीक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के लिए यह पहला गंभीर चक्रवात होगा.
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हर किसी की कुशलता की कामना करता हूं. मेरी आप लोगों से अपील है कि हर तरह की सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतें.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और दमन दीव, दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल से बात की और कहा कि केंद्र की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी.
दरअसल, अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र मुंबई की ओर बढ़ रहा रहा है, इसकी गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा है. लेकिन इसके तूफान में बदलते ही हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. अभी यह मुंबई से 430 किमी दूर है. तूफान की हलचल के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
मुंबई: निसर्ग और कोरोना की दोहरी चुनौती, वर्ली में शिफ्ट किए गए कोविड के मरीज
तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात-महाराष्ट्र में समंदर तट के आस-पास के इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. समंदर किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा घरेलू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाने की सलाह दी गई है.
अशोक सिंघल