चक्रवाती तूफान अम्फान आज दोपहर तक बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. एनडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियों की ओर से यहां लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है, इसके बावजूद हर कोई अलर्ट पर है. मौसम विभाग के अनुसार, जब अम्फान तटीय इलाकों से टकराएगा तो इसकी रफ्तार 200 किमी. प्रति घंटा की हो सकती है. मुख्य रूप से इस तूफान का खतरा पश्चिम बंगाल, ओडिशा में है, लेकिन पूर्वोत्तर के कई राज्य भी अलर्ट पर हैं.
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर इन राज्यों और जिलों में अधिक अलर्ट...
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान आने पर तेज़ हवाएं और बारिश हो सकती है. ऐसे में तटीय इलाकों से लोगों को हटाया गया है.
ओडिशा: जगतसिंहपुर, केंद्रपा, भद्रक, जाजपुर, बालासोर, कटक, मयूरभंज, खोरडा, पुरी के इलाकों में तेज़ बारिश की संभावना हैं. इनमें भी बालासोर-भद्रक-मयूरभंज-जाजपुर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी है.
ये भी पढ़ें- अम्फान ने पकड़ी रफ्तार, बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश
पश्चिम बंगाल: दीघा, ईस्ट मिदनापुर, साउथ, नॉर्थ 24 परगना में काफी तेज़ बारिश की संभावना है. इसके अलावा हावड़ा, हुगली, कोलकाता और आसपास के जिलों में अम्फान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
सिक्किम: पश्चिम बंगाल के मालदा, दिनाजपुर से होता हुआ जब ये तूफान आगे बढ़ेगा तो सिक्किम में भी अपना असर दिखा सकता है. ऐसे में यहां के लिए अभी अलर्ट जारी है.
असम और मेघालय: मौसम विभाग के अनुसार, 20-21 मई को इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश और हवाएं चल सकती हैं.
Amphan Tracker: 150 KMPH की रफ्तार-मुश्किलें अपार, देखें कैसे बढ़ रहा अम्फान
तेज़ बारिश के अलावा बंगाल, ओडिशा के इन सभी जिलों और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में तेज़ हवाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 75 किमी. प्रति घंटा से शुरू होकर 190 किमी. प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
मौसम विभाग की ओर से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक अगले कुछ दिनों तक तटीय इलाकों में मछुआरों के जाने पर मनाही है. साथ ही समुद्र के आसपास रहने वाले लोगों को भी निकाला जा चुका है. सिर्फ ओडिशा में ही अभी तक एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
aajtak.in