गुरुवार सुबह की जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में भी अम्फान की वजह से आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. तटीय इलाकों में काफी तबाही हुई है और घर के घर उड़ चुके हैं.
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान अम्फान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों से होकर गुज़र रहा है. पिछले 6 घंटे में इस दौरान इसकी स्पीड 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार की रही.
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक करीब 25 लाख लोगों को कैंप में भेजा गया और तटीय इलाकों से हटाया गया है. बांग्लादेश के खुलना, सतखिरा समेत अन्य कई इलाकों में लाखों की संख्या में लोग तटीय इलाकों से निकाले जा चुके हैं.
बता दें कि ओडिशा और बंगाल में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास अम्फान पहुंचा था, जिसके बाद यहां हवा की रफ्तार 100 किमी. प्रति घंटा से बढ़कर 150 किमी. प्रति घंटा तक पहुंच गई थी. इस दौरान कई शहरों में पेड़ उखड़ गए, घर तबाह हो गए और सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति आ गई.
कहीं उड़ी छत-कहीं उखड़े पेड़, देखें बंगाल-ओडिशा में अम्फान के कहर के वीडियो
अम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल के लोगों को चंद घंटों में ही कयामत की झलक दिखा दी. करीब चार घंटे तक तबाही मचाने के बाद जब तूफान थमा, तो कोलकाता, बर्दवान, नॉर्थ परगना समेत कई शहरों की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी थी. सड़कें टूटे पेड़-गिरे खंबों से भरी हुई थीं तो वहीं सार्वजनिक और निजी वाहनों को बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचा था.
aajtak.in