ऑस्ट्रेलिया को पटकने का सही समयः कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कंगारू टीम को हराकर सभी पुराने हिसाब बराबर करने का यह सबसे अच्छा मौका है. दोनों टीमें गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कंगारू टीम को हराकर सभी पुराने हिसाब बराबर करने का यह सबसे अच्छा मौका है. दोनों टीमें गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार कोहली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को हराने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. यही हमारे लिए वह मौका है जब हम ऑस्ट्रेलिया में हाल में किए अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ने में सफल हो सकते हैं.'

Advertisement

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. इसके बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन टीम त्रिकोणीय सीरीज में भी कोई मैच नहीं जीत सकी.

ऐसे में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में गुरुवार को हरा देता है, तो यह न केवल कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा, बल्कि भारतीय टीम भी लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

कोहली ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हमें तत्काल खुद में जरूरी सुधार करने होंगे. हमारे पास समय कम है.'

भारतीय गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा, 'गेंदबाजों ने अब तक जैसा आक्रामक प्रदर्शन किया है वह आश्चर्यजनक है. विश्व की शीर्ष टीम को हराने के लिए गेंदबाजों को अपना स्तर और उठाना होगा. हमने हालांकि अभी तक जो प्रदर्शन किया है वह शानदार है. अगर हम इस प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो हमारी जीत की संभावना ज्यादा होगी.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement