पंजाब में आज मतदान, कर्फ्यू जैसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पंजाब के एक करोड़ 95 लाख मतदाता कल राज्य की तकदीर का फैसला करेंगे. इन चुनावों में 2 लाख चुनाव अधिकारी कर्मचारी, जिनमें एक लाख के करीब सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, मौजूद रहेंगे.

Advertisement
पंजाब में चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पंजाब में चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़ ,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

पंजाब के एक करोड़ 95 लाख मतदाता कल राज्य की तकदीर का फैसला करेंगे. इन चुनावों में 2 लाख चुनाव अधिकारी कर्मचारी, जिनमें एक लाख के करीब सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा 4800 संवेदनशील व 786 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर डिजिटल कैमरा और सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने पूरे पंजाब में 20 शिकायत केंद्र बनाए हैं जो 24 घंटे कार्य करेंगे. इसके अलावा पूरे पंजाब में कर्फ्यू की तरह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सारे हाईवे राजमार्ग, नाके बंद रहेंगे और अर्द्धसैनिक बलों की 500 से ज्यादा कंपनियां पंजाब के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement