हवाना में टेक ऑफ करते समय यात्री विमान क्रैश, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक यह बोइंग 737 विमान था. यह विमान सरकारी एयरलाइंस क्यूबाना का विमान था. यह विमान टेकऑफ करने के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
हवाना में यात्री विमान क्रैश हवाना में यात्री विमान क्रैश

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता / भारत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

हवाना में शुक्रवार को एक यात्री विमान रनवे पर टेक ऑफ करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस विमान में 104 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे.

क्यूबा की सरकारी टीवी ने जानकारी दी है कि यह विमान हवाना से क्यूबा के एक और शहर हूलगिन जा रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह बोइंग 737 विमान था. यह विमान सरकारी एयरलाइंस क्यूबाना का विमान था. यह विमान टेकऑफ करने के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

यह दुर्घटना दक्षिणी हवाना के जोस मार्ती इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सैंटियागो डि लास वेगस नामक शहर के पास हुई.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस विमान को क्यूबा की सरकारी एयरलाइंस क्यूबाना ने किराए पर लिया था.

इस एयरलाइंस ने पिछले कुछ महीनों में अपने कई पुराने विमानों को सेवा से बाहर करने का फैसला किया है. इन विमानों को तकनीकी खामी बताकर सेवा से बाहर किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement