CSK, राजस्थान रॉयल्स 2 साल के लिए रहेंगी सस्पेंड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को अहम फैसला किया. बोर्ड ने IPL की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को लीग से दो साल के लिए निलंबित रखने का फैसला किया.

Advertisement

विकास वशिष्ठ

  • मुंबई ,
  • 18 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को अहम फैसला किया. बोर्ड ने IPL की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को लीग से दो साल के लिए निलंबित रखने का फैसला किया.

बोर्ड के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर के काम संभालने के बाद वर्किंग कमेटी की पहली बैठक में यह फैसला किया गया. फैसले का आधार लोढ़ा समिति की सिफारिशें बनी.

Advertisement

अब नई टीमों की तलाश
बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 2016 और 2017 में होने वाले IPL-9 और IPL-10 के लिए इन दोनों की जगह नई टीम होंगी. इसके लिए नए सिरे से निविदाएं जारी की जाएंगी.

क्या है मामला
सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित लोढ़ा समिति ने दोनों टीमों को दो साल के निलंबित करने की सिफारिश की थी. राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा और सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को IPL-2013 में सट्टेबाजी का दोषी पाया गया था. इसके बाद यह फैसला लिया गया.

9 नवंबर को होगी एजीएम
बोर्ड की एनुअल जनरल मीटिंग 9 नवंबर को मुंबई में होगी. नए अध्यक्ष शशांक मनोहर की देखरेख में बड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड हितों के टकराव के संदर्भ में संविधान संशोधन के लिए भी राजी दिख रहा है. इस संबंध में एजीएम की बैठक में प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement