कोरोना से जंग के लिए CSIR की 5 स्तरीय रणनीति, ये कंपनियां कर रही हैं मदद

महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने पांच स्तरीय रणनीति अपनाई है, जिसे लागू करने के लिए उसे उद्योग जगत का भरपूर साथ मिल रहा है.

Advertisement
कोविड-19 से लड़ने के लिए उद्योग जगत एकजुट कोविड-19 से लड़ने के लिए उद्योग जगत एकजुट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

  • कोरोना वायरस को हराने के लिए रिसर्च जारी
  • CSIR की 38 प्रयोगशालाओं में रिसर्च हुई तेज
  • टाटा-रिलायंस जैसी कंपनियां कर रही हैं मदद

महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने पांच स्तरीय रणनीति अपनाई है, जिसे लागू करने के लिए उसे उद्योग जगत का भरपूर साथ मिल रहा है.

देश की ये बड़ी कंपनियां कर रही हैं मदद

Advertisement

सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी. मांडे ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए CSIR की 38 प्रयोगशालाओं के निदेशकों के साथ उनकी बैठक हुई. CSIR कोरोना से लड़ने के लिए जिन कंपनियों की मदद ले रही है, उनमें भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), सिप्ला, टीसीएस, भारत बॉयोटेक, रिलायंस, टाटा सन्स, यूनिलीवर, इंटेल, टीसीएस, कैडिला और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) शामिल हैं.

इसे पढ़ें: कोरोना वायरस भारत में नहीं मचा पाएगा ज्यादा तबाही? नई स्टडी में संकेत

कोविड-19 पर रिसर्च जारी

उन्होंने बताया कि सीएसआईआर को इन कंपनियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. CSIR की कोर टीम, जिसमें इसकी प्रयोगशालाओं के आठ निदेशक शामिल हैं. डॉ शेखर मांडे के नेतृत्व में कोविड-19 से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी से इन कंपनियों की चांदी, शेयरों में जबर्दस्त उछाल

Advertisement

सीएसआईआर की ओर से बताया गया कि रिलायंस और टाटा सन्स के द्वारा अस्पताल उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, टेक्नोलॉजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंटेल ने डिजिटल निगरानी में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, तो टीसीएस डिजिटल निगरानी में सहयोग कर रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वेटिंलेटर बनाने का काम जोरों पर

वहीं इलेक्ट्रोस्टेटिक स्प्रे और वेंटिलेटर बनाने के लिए बीएचईएल और थर्मोमीटर एवं ऑक्सीजन यूनिट के उत्पादन के लिए बीईएल जैसी कंपनियां सीएसआईआर के साथ मिलकर काम कर रही हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, देश की तमाम कंपनियां इस महामारी को रोकने में अपना योगदान दे रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement