बच्चे को बीन बैग के नीचे दबा ऊपर बैठ गया टीचर

कहते हैं कि टीचर भगवान का रूप होते हैं. मगर ब्रिटेन में एक टीचर ने जो किया. उसके बाद इस कहावत का वजन हल्का पड़ जाता है. इस टीचर ने एक नन्हे मुन्ने स्टूडेंट को सजा देने का घृणित तरीका खोजा. वह अपने इस स्टूडेंट के ऊपर वजनी बीन बैग रखकर उसके ऊपर पांच मिनट तक बैठा रहा. बच्चा दर्द से बिलखते हुए चीखता रहा. हट जाओ, हट जाओ. मगर टीचर का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement
निर्दयी प्राइमरी स्कूल टीचर निर्दयी प्राइमरी स्कूल टीचर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

कहते हैं कि टीचर भगवान का रूप होते हैं. मगर ब्रिटेन में एक टीचर ने जो किया. उसके बाद इस कहावत का वजन हल्का पड़ जाता है. इस टीचर ने एक नन्हे मुन्ने स्टूडेंट को सजा देने का घृणित तरीका खोजा. वह अपने इस स्टूडेंट के ऊपर वजनी बीन बैग रखकर उसके ऊपर पांच मिनट तक बैठा रहा. बच्चा दर्द से बिलखते हुए चीखता रहा. हट जाओ, हट जाओ. मगर टीचर का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान इस मामले के और ब्यौरे हासिल हुए. एक लेडी टीचर के मुताबिक इस स्टूडेंट का अपनी क्लास के एक और बच्चे से झगड़ा हो गया. इसके बाद बच्चे को बीन बैग वाली सजा मिली.

हालांकि टीचर ने अपनी सफाई में कहा, 'मुझे पता ही नहीं चला कि वह बीन बैग के नीचे कैसे आ गया. मैंने तो उसे बीन बैग के ऊपर बैठने के लिए कहा था.'

लेडी टीचर के बयान के मुताबिक बच्चे के पैर बाहर नजर आ रहे थे और वह बुरी तरह उन्हें हिला रहा था. यह सब बेहद दुखद था. टीचर को सस्पेंड कर जांच कमेटी के सामने पेश कर दिया गया है. उसके ऊपर बच्चों पर बिला वजह चीखने का भी इल्जाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement