पेट्रोल के भाव में तीन दिन की बढ़त के बाद ब्रेक, जानें-डीजल का हाल

बीते 3 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बुधवार को भाव स्थिर हैं. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

Advertisement
कच्चे तेल में आई नरमी कच्चे तेल में आई नरमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

  • मंगलवार को पेट्रोल के दाम बढ़े थे
  • डीजल के भाव में स्थिरता बरकरार

कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जबकि डीजल के भाव स्थिर रहे थे. यह लगातार तीसरा दिन था जब पेट्रोल महंगा हुआ था. इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया.

Advertisement

क्या है रेट लिस्ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 80.90 रुपये, 82.43 रुपये, 87.58 रुपये और 83.99 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.

बता दें कि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया. यही वजह है कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल के भाव कम हैं. बीते महीने के शुुुरुआती दिनों में पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा भाव पर बिक रहा था.

कच्चे तेल का हाल

इस बीच, सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बना हुआ था.

Advertisement

ये पढ़ें— फिर बढ़ा पेट्रोल का दाम, डीजल में नहीं हुई कोई बढ़त

इससे पहले चीन द्वारा अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद की योजना से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement