इंफोसिस में 1 साल में करोड़पतियों की संख्या 18 से बढ़कर 113

अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के मामले में इंफोसिस ने उदार रवैया अपना रखा है. सीईओ विशाल सिक्का ने हाल ही में कंपनी के 3000 टॉप परफॉर्मर्स को आईफोन-6 गिफ्ट किया. अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2014-15 में कंपनी के 113 एग्जीक्यूटिव की सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा दर्ज की गई है.

Advertisement
Infosys (फाइल) Infosys (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के मामले में इंफोसिस ने उदार रवैया अपना रखा है. सीईओ विशाल सिक्का ने हाल ही में कंपनी के 3000 टॉप परफॉर्मर्स को आईफोन-6 गिफ्ट किया. अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2014-15 में कंपनी के 113 एग्जीक्यूटिव की सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा दर्ज की गई है.

ताज्जुब की बात यह है कि यह संख्या पिछले साल मात्र 18 थी. यही नहीं, 60 लाख से ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी भी 202 हैं, जो कि साल 2013-14 में कुल 72 थे. इसके अलावा कंपनी के सभी एग्जीक्यूटिव वीपी 3 से 4 करोड़ के पैकेज पर काम कर रहे हैं. पिछले साल यह पैकेज औसतन 1.5 करोड़ था. यह सारा डेटा इंफोसिस की वार्षिक रिपोर्ट्स से मिला है.

Advertisement

अब हाल ही में कंपनी के अमेरिका में पालो आल्टो स्थित ऑफिस में कई भर्तियां हुई हैं. खुद विशाल सिक्का भी यहीं से काम करते हैं. उम्मीद है कि कंपनी में करोड़पतियों की संख्या अब और बढ़ेगी. मार्किट में कंपनी की तगड़ी प्रतिस्पर्धा है विप्रो से है, जो साल 2013-14 में अपने 36 कर्मचारियों को 1 करोड़ से ज्यादा और 114 कर्मचारियों को 60 लाख से ज्यादा सैलरी दे रही थी.

हालांकि विप्रो की पिछले वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इंफोसिस आगे ही रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार विप्रो में कर्मचारियों की संख्या 1.58 लाख है, जबकि इन्फोसिस में 1.76 लाख है.

बताते हैं कि विशाल सिक्का खुद यहां 5.08 मिलियन डॉलर की सैलरी पर आये थे, जिसमें से 900,000 डॉलर उनकी बेस सैलरी थी और 4.18 मिलियन डॉलर वेरिएबल सैलरी. इस सैलरी ने उन्हें इंडिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल सीईओ में से एक का दर्जा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement