बेमौसम बारिश और ओलों से फसलों को हुए नुकसान के कारण 28,000 से ज्यादा किसानों को जिला प्रशासन ने 18-18 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
प्रशासन की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से करोड़ों रुपये की फसल को नुकसान पहुंचा है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आरके शर्मा ने बताया कि जनसठ, खतौली, बुढ़ाना और सदर तहसील के 28,000 किसानों को राहत के लिए चिन्हित किया गया है.
उन्होंने बताया कि मुआवजे के तौर पर प्रत्येक को 18,000 रूपये दिए जाएंगे.
- इनपुट IANS
aajtak.in