मोजांबिक: बीयर में मगरमच्छ का जूस, 69 मरे

एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 69 लोग बीयर पीने की वजह से मर गए. आशंका जताई जा रही है कि इस बीयर में मगरमच्छ के पेट में पाया जाने वाला पाचक जठर रस मिला दिया गया. इसके चलते बीयर जहरीली हो गई.

Advertisement

aajtak.in

  • मापुतो,
  • 13 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 69 लोग बीयर पीने की वजह से मर गए. आशंका जताई जा रही है कि इस बीयर में मगरमच्छ के पेट में पाया जाने वाला पाचक जठर रस मिला दिया गया. इसके चलते बीयर जहरीली हो गई. नतीजतन, 69 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार दर्जन से ज्यादा अभी बीमार चल रहे हैं.

Advertisement

ये वाकया है मोजांबिक का. यहां दाह संस्कार के बाद आगंतुक पारपंरिक ढंग से बनाई गई बीयर पीते हैं. इसे बेंबे कहते हैं. यह ज्वार और भुट्टे के बीजों से बनाई जाती है. पुलिस को अंदेशा है कि जब मातमपुर्सी करने आए लोग कब्रिस्तान में थे, तभी किसी ने बीयर में यह जहर मिला दिया.

पीड़ितों के खून और बीयर की जांच से पता चला कि इसमें मगरमच्छ के पेट में पाया जाने वाला द्रव्य था. मृतकों में बीयर बनाने वाली महिला भी शामिल है. अब पुलिस खाने और तोहफे के सारे पैकेट खंगाल रही है, जो पीड़ित परिवार के लिए लोग लेकर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement