दिल्ली में आम आदमी पार्टी के आधे विधायकों पर क्रिमिनल केस

ADR ने जो पहले चुनाओं के लिए दिए गए हलफनामों के आधार पर जानकारी दी थी उनमें अब 11 विधायको की संख्या बढ़ गई है. गृह की नई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 35 दिल्ली के विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

Advertisement
दिल्ली विधान सभा दिल्ली विधान सभा

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

गृह मंत्रालय ने राज्य सभा मे लिखित जवाब में कहा कि दिल्ली के 35 विधायकों पर अलग अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

आपको बता दें विधानसभा चुनाव के वक्त राजनीतिक पार्टियों पर निगाह रखने वाले ADR ने दिल्ली बिधान सभा के बाद चुनकर आये विधायकों के हलफनामों के आधार पर जानकारी थी कि दिल्ली विधानसभा में चुनकर आए 70 विधायकों में से 24 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. खास बात यह है कि इनमें ज़्यादातर विधायक आम आदमी पार्टी के हैं, जबकि एक विधायक बीजेपी का है.

Advertisement

चुनाव के नतीजे आने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में जिन 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, उनमें से 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे और इनमें से 14 ऐसे उम्मीदवार थे, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले थे, मगर आम आदमी पार्टी की लहर पर सवार होकर ये सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.

ADR ने जो पहले चुनाओं के लिए दिए गए हलफनामों के आधार पर जानकारी दी थी उनमें अब 11 विधायको की संख्या बढ़ गई है. गृह की नई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 35 दिल्ली के विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement